Satta Express News
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर

मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस ने दलित किसान दंपत्ति को बर्बर तरीके से पिटा, राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

नयी दिल्ली :मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने घटना वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है.’ बता दें कि मंगलवार को गुना (GUNA) के कैंट इलाके में कब्जा हटाने गई पुलिस ने दलित किसान दंपत्ति को बर्बर तरीके से पिटा और फसल को रौंद दिया, जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक पी लिया.

 

आईजी, डीएम और एसपी हटाए गए- मामला सामने आने के बाद सरकार तुरंत हरकत में आई और ग्वालियर रेंज के आईजी (ig), गुना के एसपी (SP) और डीएम (DC) को हटा दिया है. इसके साथ ही उच्चस्तरीय जांच बैठाने का निर्देश दिया गया है. राजेश सिंह को गुना का नया एसपी बनाया गया है. वहीं मुख्यालय में पदस्थ अविनाश शर्मा को नया आईजी बनाया गया है.

- Advertisement -

सिंधिया ने कार्रवाई की मांग की- मामले सामने आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है. सिंधिया ने अपने ट्वीट (TWEET) में लिखा, ‘गुना की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से चर्चा कर के ऐसे असंवेदनशील व दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही का अनुरोध किया है.’ सिंधिया ने आगे लिखा कि गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री (CHIEF MINISTER) शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए है. मामले में जांच बैठाया गया है, आगे कार्रवाई होगी. बता दें कि गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है और सिंधिया यहां के सांसद रहे हैं.

कांग्रेस ने बोला हमला– गुना में हुए इस घटना के बाद कांग्रेस (CONGRESS)  बीजेपी सरकार (BJP GOVERNMENT) पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए राज्य में जंगलराज की बात कही है. वहीं पूर्व सीएम (EX-CM) कमलनाथ भी इस पूरे मामले में सरकार पर निशाना साधा है.

कमलनाथ ने कहा, ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ? ये कैसा जंगल राज है ? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज.’

क्या है मामलासमाचार चैनल NATION EXPRESS के अनुसार गुना कैंट इलाके में साइंस कॉलेज के लिए जमीन आवंटित की गई है, जिसपर एक दलित दंपत्ति अपनी फसल बो दी थी. पुलिस इसी को हटाने के लिए आई थी, लेकिन इस दौरान पुलिसिया बर्बरता सामने आया. पुलिस ने दंपति के साथ मारपीट की, जिसके बाद दंपत्ति ने कीटनाशक पी लिया.

Posted By : SHREYA PASWAN (GUNA, MP)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.