Satta Express News
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर

छवि रंजन बने रांची के नये डीसी, झारखंड में 18 आईएएस अफसरों का तबादला,

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

 रांची : झारखंड में 18 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. छवि रंजन रांची के नये उपायुक्त (DC) बने हैं. वहीं, वाणिज्य कर आयुक्त भोर सिंह यादव को गोड्डा का नया डीसी बनाया गया है. इसके अलावा मनीष रंजन को कोल्हान प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त बनाये गये हैं. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के क्रम में जिन आईएएस अधिकारियों को प्रभार नहीं दिया गया है, उन्हें कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग में योगदान देने को कहा गया है. झारखंड के 18 IAS अधिकारियों के तबादले की पूरी लिस्ट यहां देखें.

कार्मिक विभाग द्वारा मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को जारी अधिसूचना के अनुसार, कृषि निदेशक छवि रंजन को रांची का नया डीसी बनाया गया है. इसके अलावा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार पाठक गढ़वा के नये डीसी बने हैं. पशुपालन निदेशक चितरंजन कुमार को साहिबगंज का नया डीसी बनाया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो लोहरदगा के नये डीसी बनाये गये हैं.

सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक उमा शंकर सिंह धनबाद के नये डीसी बने हैं. खूंटी के डीसी सूरज कुमार जमशेदपुर के नये डीसी बने हैं. गुमला के डीसी शशि रंजन पलामू के नये डीसी बने हैं. योजना सह वित्त विभाग (योजना प्रभाग) के संयुक्त सचिव दिव्यांशु झा चतरा के नये डीसी बने हैं.

- Advertisement -

उच्च शिक्षा निदेशक सुशांत गौरव सिमडेगा के नये डीसी बनाये गये हैं. परिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज को जामताड़ा का नया डीसी बनाया गया है. वाणिज्य कर आयुक्त भोर सिंह यादव गोड्डा के नये डीसी बने हैं. कारा महानिरीक्षक शशि रंजन खूंटी के नये डीसी बनाये गये हैं.

पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे मनीष रंजन को कोल्हान प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे राजेश कुमार शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे के श्रीनिवासन को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है.

Report By :- Aditi Tiwari

Get real time updates directly on you device, subscribe now.