Satta Express News
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर

राजकीयकृत मध्य विद्यालय के निर्माणाधीन भवन से काम करने के दौरान दो मजदूर तीसरे तल्ले से गिरकर गंभीर रूप से घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

हटिया:-  राजकीयकृत मध्य विद्यालय के निर्माणाधीन  भवन से काम करने के दौरान दो मजदूर तीसरे तल्ले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमे एक लालखटंगा सबैबागन निवासी 47 वर्षीय शीतल साहू और दूसरा हटिया में ही किराये पर रहने वाले गुड्डू है, यह घटना दिन के 12.30 बजे के लगभग की है, उपस्थित लोगों और काम करने वालों ने बताया कि यंहा राजकीयकृत उत्क्रमित मद्य  विद्यालय की नया भवन का निर्माण ठीकेदार अरुण अग्रवाल  द्वारा कराया जा रहा था जिसमे मृतक भी मजदूरी करता था किंतु लगभग 12.30 बजे लगभग कुछ गिरने की  आवाज सुनने की बाद ऊपर छत से देखा तो दो व्यक्ति गिरे हुए थे, लेकिन काम कराने वाले ठीकेदार ने  घर वालों को कोई सुचना नहीं दिया और समर अस्पताल पहुँचाया. लेकिन 4 बजे की लगभग हॉस्पिटल से घर पहुंचाया, उस समय घर में केवल मृतक का  लगभग 14 साल बेटा ही था l

ठीकेदार का आदमी उसे बताया कि थोड़ा सा चोट लगा है जो दवा खाने से ठीक हो जायेगा lशाम में घरवालों की आने पर उनकी बिगड़ती हालत को देख जब घायल से पूछा गया तब उसने छत से गिरने कि बात बताया, स्थिति कि गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने उसे  सूर्य होस्पीटल लगाया, जँहा सुबह के समय  उनकी मौत हो गयी, घटना की  सुचना मिलने पर लालखटंगा के  मुखिया रितेश उराव, जिला परिसद सदस्य आरती कुजूर, पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा, वार्ड सदस्य मंजू एक्का ने मामले की जानकारी ली और परिजनों को थाने में जानकारी देने की बात बताया, तब परिजनों ने जगरनाथपुर थाना में जाकर सुचना दिया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था, परिजनो ने ठीकेदार पर लापरवाही से काम कराने का आरोप लगाया और कहा की जब तीसरे तल्ले में काम चल रहा था, सरकार द्वारा  भवन का निर्माण कराया जा रहा था फिर सेफ्टी किट क्यों नहीं दिया गया

- Advertisement -

Report by :- Rakesh Kumar (Namkum, Ranchi)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.