रांची : झारखंड में 18 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. छवि रंजन रांची के नये उपायुक्त (DC) बने हैं. वहीं, वाणिज्य कर आयुक्त भोर सिंह यादव को गोड्डा का नया डीसी बनाया गया है. इसके अलावा मनीष रंजन को कोल्हान प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त बनाये गये हैं. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के क्रम में जिन आईएएस अधिकारियों को प्रभार नहीं दिया गया है, उन्हें कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग में योगदान देने को कहा गया है. झारखंड के 18 IAS अधिकारियों के तबादले की पूरी लिस्ट यहां देखें.
सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक उमा शंकर सिंह धनबाद के नये डीसी बने हैं. खूंटी के डीसी सूरज कुमार जमशेदपुर के नये डीसी बने हैं. गुमला के डीसी शशि रंजन पलामू के नये डीसी बने हैं. योजना सह वित्त विभाग (योजना प्रभाग) के संयुक्त सचिव दिव्यांशु झा चतरा के नये डीसी बने हैं.
उच्च शिक्षा निदेशक सुशांत गौरव सिमडेगा के नये डीसी बनाये गये हैं. परिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज को जामताड़ा का नया डीसी बनाया गया है. वाणिज्य कर आयुक्त भोर सिंह यादव गोड्डा के नये डीसी बने हैं. कारा महानिरीक्षक शशि रंजन खूंटी के नये डीसी बनाये गये हैं.
पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे मनीष रंजन को कोल्हान प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे राजेश कुमार शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे के श्रीनिवासन को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है.
Report By :- Aditi Tiwari
रांची : राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के निकलने पर उसे अपराध की…
9वीं बार यूनियन बैंक (UNION BANK) को मिला गोल्डन (GOLDEN) पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार (TRAINING…
भाजपा द्वारा 4 कांग्रेसी विधायक को पैसा और पद का प्रलोभन देकर झारखंड में हेमंत सरकार…
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण (COVID 19) की बढ़ती रफ्तार अब और भी डराने…
मुंबई :- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते महीने के 14 तारीख…
राची : झारखंड हाई कोर्ट से तब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों (17-foreigners) को राहत…