Satta Express News
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर

झारखंड में कोरोना का कहर जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

CORONA UPDATE : सूबे में कोरोना से आज हुई 5 मौत, कुल आंकड़ा 30

झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है… ऐसे में 12 जुलाई को सूबे में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है… गोड्डा से एक, हजारीबाग से एक, जमशेदपुर से एक और रांची के RIMS में इलाजरत 2 मरीज शामिल हैं… इसी के साथ सूबे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 30 हो चूका है

*गोड्डा से पंचायत सचिव की कोरोना से मौत हो गई*

- Advertisement -

महागामा प्रखंड क्षेत्र मैं कोरोना से एक की मौत वहीं मृतक पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे जहां की उन्हें महागामा अस्पताल लाया गया था. बीती रात महागामा अस्पताल से उन्हें गोड्डा भेज दिया गया यहां कि उनकी मौत हो गई… वही महागामा अस्पताल को सील कर दिया गया है… किसी भी आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है..

 

*वहीँ दूसरी मौत जमशेदपुर से 55 वर्षीय की मौत*

जमशेदपुर में कोरोना से तीसरी मौत हुई है… मरीज पहले से कैंसर से पीड़ित था… बाहर से इलाज कराकर दस दिन पहले टीएमएच में दाखिल हुआ था… 55वर्षीय मरीज सोनारी का रहनेवाला था

*हजारीबाग में कोरोना से हुई तीसरी मौत*

हजारीबाग कटकमसांडी प्रखंड के रोमी पंचायत के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई… इलाज के लिए गए रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान ही तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी, रिम्स में इलाज के क्रम में आज मौत हो गई…

*RIMS में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत*

Report By :- Shweta Singh (Ranchi)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.