धनबाद:- सांसद पीएन सिंह के बॉडीगार्ड को कोरोना हुआ है। बॉडीगार्ड उनके कैंपस में बने कमरे में रहता था। संक्रमण को रोकने के लिए सांसद का घर सील किया गया है।
धनबाद के सांसद पीएन सिंह को कोरोना नहीं हुआ है लेकिन उनके घर को महामारी का केंद्र (AP Center) चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। साथ ही उनके घर को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। यह सब सांसद के बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद प्रशासनिक कवायद के रूप में की गई है। अब सांसद और उनके परिवार के लोग 14 दिन तक घर में ही रहेंगे। धनबाद संसदीय क्षेत्र के तहत धनबाद और बोकारो जिले की जनता भी अपने जनप्रतिनिधि से नहीं मिल पाएगी। हालांकि फोन पर लोग सांसद सिंह के बात कर सकते हैं।
सांसद के बॉडीगार्ड की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार को आई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाॉडीगार्ड को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। दूसरी तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सांसद के धनसार स्थित आवास को सील कर दिया है। मंगलवार को एसडीएम राज महेश्वरम ने धनसार जाकर आवास सील करने की प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सांसद के घर पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। चूंकि जनप्रतिनिधि के घर पर लोगों का आना-जाना लगा रहा है। यहां कोरोना का मरीज मिला है। लोगों में संक्रमण की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सांसद और उनके परिवार के सभी लोगों की एहतियातन कोरोना जांच की जाएगी। हालांकि हाल में ही सांसद ने कोरोना जांच कराई थी। रिपोर्ट निगेटिव था। सांसद के आवास को सील करने के साथ ही कंटेनमेंट जोन चिह्नित किया गया है। इस इलाके में कर्फ्यू लगेगा।
Report by :- Alisha Singh (Dhanbad)
रांची : राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के निकलने पर उसे अपराध की…
9वीं बार यूनियन बैंक (UNION BANK) को मिला गोल्डन (GOLDEN) पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार (TRAINING…
भाजपा द्वारा 4 कांग्रेसी विधायक को पैसा और पद का प्रलोभन देकर झारखंड में हेमंत सरकार…
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण (COVID 19) की बढ़ती रफ्तार अब और भी डराने…
मुंबई :- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते महीने के 14 तारीख…
राची : झारखंड हाई कोर्ट से तब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों (17-foreigners) को राहत…