रांची : झारखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले चार दिनों से लगातार राज्य में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. राज्य के पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, पत्रकार के बाद अब मंत्री विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. मंत्री के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. सीएम और उनके परिवार के लोगों की भी कोरोना जांच हुई, मगर राहत की बात ये रही है उनके और उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई.
शनिवार को भी राज्य में 142 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. नये मरीजों में मेदांता अस्पताल रांची के एक डॉक्टर, एक जैप के डीएसपी भी शामिल हैं. इन्हें सीसीएल अस्पताल में एडमिट किया गया है. इसके अलावा रांची के मेडिका में इलाजरत 7 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिस्कामोड़ का एक व्यक्ति व सीआइपी कांके का एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3660 हो गई है.
वहीं राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना को भी सील कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी थाना के भवन में फिलहाल कोई भी पुलिसकर्मी नहीं है. मारवाड़ी कॉलेज भवन से हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस काम कर रही है. बता दें कि हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी समेत लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं
Report By :- Khushi Khan (RANCHI)
रांची : राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के निकलने पर उसे अपराध की…
9वीं बार यूनियन बैंक (UNION BANK) को मिला गोल्डन (GOLDEN) पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार (TRAINING…
भाजपा द्वारा 4 कांग्रेसी विधायक को पैसा और पद का प्रलोभन देकर झारखंड में हेमंत सरकार…
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण (COVID 19) की बढ़ती रफ्तार अब और भी डराने…
मुंबई :- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते महीने के 14 तारीख…
राची : झारखंड हाई कोर्ट से तब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों (17-foreigners) को राहत…