रांची : – झारखंड (jharkhand) में फिर से मानसून (Monsoon) सक्रिय हो रहा है. इसका असर दिखना शुरू हो गया है. रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के साथ-साथ संताल परगना व कोल्हान क्षेत्रों में इसका असर दिखने लगा है. आज इन जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. वज्रपात (thunderstorm) की भी आशंका है.
झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. इसका असर दिखना शुरू हो गया है. 8 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा. इसके बाद ये कमजोर पड़ सकता है. आज रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं और इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.
मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि सोमवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी समेत झारखंड के दक्षिणी हिस्सों (कोल्हान और सिमडेगा) में भी भारी बारिश के आसार हैं. विभाग ने इनमें से कुछ जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आज भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं 65 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. इसका असर मंगलवार से पलामू प्रमंडल में दिखेगा. बुधवार को इसका ज्यादा असर संताल परगना और कोयलांचल में दिख सकता है.
पिछले कई दिनों से उमस के कारण गर्मी का एहसास हो रहा था. संताल परगना में रविवार सुबह से ही जमकर बारिश हुई. वहीं देवघर में शाम हो बारिश हुई. इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली.
Report by :- Sidharth Gautam (Ranchi)
रांची : राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के निकलने पर उसे अपराध की…
9वीं बार यूनियन बैंक (UNION BANK) को मिला गोल्डन (GOLDEN) पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार (TRAINING…
भाजपा द्वारा 4 कांग्रेसी विधायक को पैसा और पद का प्रलोभन देकर झारखंड में हेमंत सरकार…
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण (COVID 19) की बढ़ती रफ्तार अब और भी डराने…
मुंबई :- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते महीने के 14 तारीख…
राची : झारखंड हाई कोर्ट से तब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों (17-foreigners) को राहत…