Satta Express News
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

रांची :- मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों की भी हुई कोरोना जांच

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन की कोरोना जांच के लिए आज उनका सैंपल लिया गया l मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद और वरीय आप्त सचिव श्री सुनील श्रीवास्तव समेत मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों तथा मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए l

 

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की जांच करानी चाहिए , खासकर जिन्हें थोड़ा सा भी कोरोना होने का लक्षण दिखाई दे l इससे उनका उपचार करने में जहां सहूलियत होगी , वही इसके संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी l

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हाल ही में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक श्री मथुरा महतो के संपर्क में आए थे। उन दोनों का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री ने खुद को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाईन कर लिया है l

Report by :- Anjali Sharma (CM House,Ranchi)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.