Satta Express News
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर

क्वारंटाइन सेंटर में प्यार इश्क और मोहब्बत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

बोकारो :- इश्क हुआ कैसे हुआ जैसे हुआ अच्छा हुआ ना तुम जानो ना हम आपको यह गाना तो याद ही होगा जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक शादीशुदा औरत अपने प्यार की खातिर पति और बेटी को छोड़कर अपने प्यार के पास चली गई, बेरमो क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे 20 साल के एक युवक और 23 साल की विवाहित महिला के बीच प्रेम हो गया। इसके बाद महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के संग जीवन गुजारने चल पड़ी। इधर, महिला के पति ने मंगलवार को दहेज में मिली सामग्री और एक लाख रुपए भी विवाहिता को लौटा दिए। तीन साल की बच्ची फिलहाल अपने पिता के साथ है। महिला अपने पति और बेटी के साथ गुजरात से जबकि युवक मुंबई से लौटा था।

18 जून को फुसरो निवासी विजय साव का पुत्र रवि कुमार मुंबई से वापस बेरमो लौटा था। उसे जांच के बाद बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन सह क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। वहीं, उसके दूसरे ही दिन 19 जून को जरीडीह बाजार का एक दंपती अपनी तीन साल की बच्ची के साथ बेरमो पहुंचा। उन्हें भी क्वारैंटाइन सेंटर में ही दूसरे कमरे में रखा गया। यहीं रवि और विवाहिता के बीच प्यार हो गया।

- Advertisement -

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने
रवि जब महिला को अपनाने को तैयार हो गया तो बेरमो महिला थाना ने इसमें हस्तक्षेप किया। पुलिस की पहल पर दोनों परिवार के लोगों को समझाया गया। महिला को उसके पति व बच्ची के साथ जरीडीह बाजार भेज दिया गया, लेकिन युवक व महिला की बातें होती ही रहीं। इस तरह पति ने अपनी पत्नी को उस युवक के साथ ही जाने को कह दिया। फिर इस बीच युवक ने महिला को अपनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने बेरमो महिला थाने में आवेदन दिया। अंतत: दोनों पक्षों को परिजनके साथ बेरमो महिला थाना बुलाया गया, जहां रवि महिला को अपनाने को तैयार हो गया।

प्रेमी ने कहा-पति से तलाक के बाद कर लेंगे शादी
इस मामले का निपटारा करने के लिए महिला की सास व मामी सास जरीडीह बाजार से बेरमो महिला थाना पहुंचीं। वहीं, युवक की ओर से उसके पिता व भाई पहुंचे। दोनों परिवारों ने महिला और युवक को अपनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमी, महिला को लेकरजैनामोड़ में एक किराए के घर में ले गया। युवक ने कहा कि वह महिला को अभी साथ रखेगा। जब वह अपने पति से तलाक ले लेगी, उसके बाद उससे शादी कर लेगा। शादीशुदा और एक बच्ची की मां होने के बावजूद कुंवारे युवक के साथ प्यार करने वाली महिला को मायके वालों ने भी ठुकरा दिया है।

Report By :- Alisha Tiwari (Bokaro)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.